कुष्ठ/कोढ़ (Leprosy) रोग कैसे फैलता है?

How does leprosy disease spread?

(A) बैसीलस टेटनी जीवाणु से
(B) डिप्लोकोकस न्यूमोनी जीवाणु से
(C) इन्फ्लुएन्जी
(D) माइकोबैक्टिरियम लेप्री जीवाणु से

Answer : माइकोबैक्टिरियम लेप्री (Mycobacterium leprae) नामक जीवाणु से

कुष्ठ/कोढ़ (Leprosy) रोग माइकोबैक्टिरियम लेप्री (Mycobacterium leprae) नामक जीवाणु से फैलता है। यह एक संचारणशील रोग है और यह पैतृक या आनुवंशिक रोग नहीं है। इस रोग से ऊतकों का अपक्षय होने लगता है। शरीर पर चकते प्रकट होने लगते हैं तथा कोहनी व घुटने के पीछे, एड़ी और कलाई के अगल-बगल की तंत्रिकाएँ प्रभावित हो जाती हैं। इसके उपचार के लिए एम डी टी (MDT) दवाओं का उपयोग किया जाता है। इसमें तीन दवायें शामिल हैं – (a) डेपसोन (b) क्लोफाजीमीन एवं (c) रिफैमिसीन।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kusht Rog Kaise Failta Hai