लद्दाख भाजपा अध्यक्ष कौन है?

(A) ओम प्रकाश धनखड़
(B) सीआर पाटिल
(C) जामयांग सेरिंग नामग्याल
(D) अमित शाह

Bhartiya Janta Party

Answer : जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang tsering namgyal)

Explanation : लद्दाख भाजपा अध्यक्ष सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang tsering namgyal) है, उन्हें 20 जुलाई 2020 को लद्दाख भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अध्यक्ष बनाया गया। बता दे कि पहली बार चुनकर संसद पहुंचे जामयांग सेरिंग नामग्याल ने 2019 को संसद में आर्टिकल 370 और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक पर चर्चा के दौरान दमदार भाषण में अपनी बात रखी थी। जिससे गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक उनके मुरीद हो गए थे।

जामयांग सेरिंग लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। 34 साल के युवा सांसद भौगोलिक आधार पर भारत के सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। जामयांग सेरिंग लद्दाख के उन नेताओं में से एक हैं, जो लंबे वक्त से लद्दाख को केंद्र शासित राज्य बनाने की लड़ाई लड़ते रहे हैं। छात्र राजनीति से देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक सदन में पहुंचने वाले नामग्याल लद्दाख का प्रतिनिधित्व करते हैं। 4 अगस्त 1985 को जन्मे जामयांग सेरिंग पूर्व में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज के स्टूडेंट रहे हैं और उन्होंने जम्मू विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन किया है।

सक्रिय राजनीति में आने से पहले जामयांग सेरिंग ऑल लद्दाख स्टूडेंट असोसिएशन के अलग-अलग पदों पर रहे हैं और उन्होंने कुछ वक्त तक लद्दाख के सांसद थुपस्तान छेवांग के निजी सचिव के रूप में भी काम किया है। साल 2015 में जामयांग सेरिंग ने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद का चुनाव लड़ा और रेकॉर्ड मतों से विजयी हुए थे। इस चुनाव के कुछ समय बाद ही जामयांग हिल डिवेलपमेंट काउंसिल के आठवें चीफ एग्जिक्युटिव काउंसिल बने थे। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जामयांग सेरिंग पर भरोसा जताते हुए उन्हें लद्दाख सीट का प्रत्याशी बनाया और इसी सीट से सेरिंग विजयी भी हुए।
Tags : लद्दाख वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ladakh Bjp Adhyaksh Kaun Hai