लद्दाख में कितने जिले हैं?

(A) 1 जिले
(B) 2 जिले
(C) 3 जिले
(B) 5 जिले

Answer : 2 जिले

लद्दाख में 2 जिले हैं। बता दें कि राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद जम्मू कश्मीर से लद्दाख अलग करके केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया है। लद्दाख उत्तर में काराकोरम पर्वत और दक्षिण में हिमालय पर्वत के बीच में स्थित है। लद्दाख के उत्तर में चीन और पूर्व में तिब्बत की सीमाएं हैं। सीमावर्ती स्थिति के लिहाज से सामरिक दृष्टि से इसका बहुत महत्व है। समुद्र तल से 9,842 फीट की ऊंचाई पर स्थित लद्दाख की राजधानी एवं प्रमुख नगर लेह है। इसके उत्तर में काराकोरम पर्वत और दर्रा है। लद्दाख की आबादी लेह और कारगिल जिलों के बीच आधे हिस्से में विभाजित हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार लद्दाख की कुल जन संख्या 2,74,289 लाख है। जबकि लेह की कुल जनसंख्या 133,487 है जिसमें 66.40 फीसदी बौद्ध हैं।
Tags : लद्दाख
Related Questions
Web Title : Ladakh Mein Kitne Jile Hai