लाहौर षड्यंत्र केस कब हुआ?

(A) 12 फरवरी, 1914
(B) 2 अगस्त 1914
(C) 21 फरवरी, 1915
(D) 7 अक्टूबर 1930

Answer : 21 फरवरी, 1915

Explanation : लाहौर षड्यंत्र केस देशद्रोही कृपालसिंह द्वारा भंडाफोड़ कर दिए जाने के कारण विफल हो गयी थी। जबकि इस क्रांति के लिए 21 फरवरी, 1915 का दिन निश्चित किया गया था। अगस्त 1914 में प्रथम महायुद्ध के शुरू होते ही अमेरिका और जर्मनी के भारतीय राष्ट्रवादी क्रांतिकारियों ने जर्मन शासकों के सहयोग से ब्रिटिश शासन के विरुद्ध सैनिक क्रांति की योजना बनाई। योजना थी कि जर्मनी व टर्की की सहायता से ईरान, अरब, इराक और अफगानिस्तान के मुसलमान ब्रिटिश सत्ता को चुनौती दें, इसी समय पंजाब क्षेत्र में लाहौर व फिरोजपुर की रेजीमेंट ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध विद्रोह कर दे, जिसका समर्थन उत्तर भारत की अन्य रेजीमेंटों और पंजाब के सिखों द्वारा किया जाएगा।

ब्रिटिश सरकार ने लाहौर षड्यंत्र केस बनाकर 61 व्यक्तियों पर मुकदमा चलाया। यह योजना लाला हरदयाल ने बर्लिन में काम कर रही भारतीय स्वाधीनता कमेटी के सदस्यों (चंपक रमण पिल्लई, वीरेंद्र नाथ, डॉ. प्रभाकर, डॉ. अब्दुल हाफिज) तथा रास बिहारी बोस, शचींद्र सान्याल, गणेश पिंगले तथा बागी करतार सिंह आदि से परामर्श करके बनाई थी। इसमें सचिन सान्याल सहित कई लोगों को आजीवन काला पानी की सजा हुई। रास बिहारी बोस जापान भाग गए तथा कुछ को फांसी की सजा दी गई।
Tags : लाहौर षड्यंत्र केस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lahore Shadyantra Case Kab Hua