लाल किले के निर्माण का श्रेय का अधिकारी कौन है?

(A) सिकंदर लोदी
(B) अकबर
(C) जहांगीर लोदी
(D) शाहजहां

Question Asked : UPPCS (Pre) GS 2002

Answer : शाहजहां

लाल किले के निर्माण का श्रेय का अधिकारी शाहजहां है। शाहजहां ने अपनी नवीन राजधानी (1648 ई.) दिल्ली (शाहजहांनाबाद) में एक चतुर्भुज आकार का किला बनवाया जो 'लाल-बलुआ पत्थर' से निर्मित होने के कारण 'लाल-किला' के नाम से प्रसिद्ध हुआ। 1 करोड़ रु की लागत से बनने वाला लाल किला 'हसीमद अहमद' नामक शिल्पकार की देखरेख में संपन्न हुआ था। बकि आगरे के लाल किले का निर्माण अकबर ने करवाया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lal Kile Ke Nirman Ka Shrey Ka Adhikari Kaun Hai