लाला लाजपत राय कैसे घायल हुए थे?
(A) साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
(B) रौलेट एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
(C) भारत छोड़ो आंदोलन के समय हुए लाठी चार्ज में
(D) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के विरोध् में हुए लाठी चार्ज में
Answer : साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
Explanation : साइमन कमीशन का पंजाब में विरोध करने वालों में लाला लाजपत राय प्रमुख थे। वे इसी दौरान एक लाठी चार्ज में इतनी बुरी तरह घायल हो गए कि उनकी मृत्यु हो गई। सांडर्स ने लाठी चार्ज का आदेश दिया था। भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद ने सांडर्स की योजनाबद्ध ढंग से लाहौर में हत्या कर दी। लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना में अहम भूमिका अदा की थी। भारत में पंजाब केसरी के नाम से मशहूर राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेता थे और पंजाब में अंग्रेजों की मुखालफत में अग्रणी भूमिका में थे। वे कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं 'लाल-बाल-पाल' में से एक थे। साइमन कमीशन के विरोध के वक्त शरीर पर चोट लगने के बाद उन्होंने कहा था कि उनके शरीर पर मारी गई लाठियां हिन्दुस्तान में ब्रिटिश राज के लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होंगी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams