लंबोदर में कौन सा समास है?

(A) बहुव्रीहि समास
(B) द्विगु समास
(C) कर्मधारय समास
(D) अव्ययीभाव समास

Answer : बहुव्रीहि समास

Explanation : लंबोदर शब्द में में बहुव्रीहि समास है। लंबा है उदर (पेट) जिसका अर्थात् गणेश जी। बहुव्रीहि समास-जिस समस्त पद में कोई पद प्रधान नहीं होता, दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं, वहाँ बहुव्रीहि समास होता है। बहुव्रीहि समास के उदाहरण – नाकपति - वह जो नाक (स्वर्ग) का पति है- इन्द्र; विषधर- विष को धारण करने वाला- साँप; चक्रधर- चक्र धारण करने वाला- श्री कृष्ण; पतझङ- झङते हैं पत्ते जिसमें वह ऋतु- बसंत; पंचशर- वह जिसके पाँच (पाँच फूलों के) शर हैं- कामदेव; आदि।
Tags : समास सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lambodar Mein Kaun Sa Samas Hai