लटजीरा का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) ओसिमम सैंक्टम
(B) बारबडोस एलो
(C) एकायरेन्थिस् एस्पेरा
(D) हिबिस्कस रोजा साइनेन्सिस

Answer : एकायरेन्थिस् एस्पेरा (Achyranthes aspera)

Explanation : लटजीरा का वानस्पतिक नाम एकायरेन्थिस् एस्पेरा (Achyranthes aspera) है और यह एमारेन्थेसी (Amaranthaceae) कुल का पौधा है। लटजीरा को हिंदी में चिरचिटा, चिरचिरा, चिचड़ा कहते है वही, अंग्रेजी में वाशरमैंस प्लांट (Washerman’s plant), रफ चाफ फ्लॉवर (Rough chaff flower); दी प्रिक्ली-चाफ फ्लॉवर (The prickly-chaff flower) कहते है। लटजीरा एक जड़ी-बूटी वाला पौधा है। इसके पत्ते बहुत ही छोटे और सफेद रोमों से ढके होते हैं। ये अंडाकार एवं कुछ नुकीले से होते हैं। बारिश के मौसम में अंकुरित होकर यह ठंड के मौसम में बढ़ता रहता है। जिसके बाद गर्मी के मौसम में पूरी तरह बड़ा हो जाता है। इसके फूल हरी गुलाबी कलियों से युक्त होते हैं। इसके बीज चावल जैसे होते हैं। इन्हें ही अपामार्ग तंडुल कहते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Latjira Ka Vanaspatik Naam