लीप ईयर (Leap Year) के जनक कौन है?

Who created a leap year?

(A) ऑगस्टस
(B) मार्क एंटनी
(C) जूलियस सीजर
(D) पोम्पी

Answer : जूलियस सीजर (Julius Caesar)

लीप ईयर के जनक जूलियस सीजर (Julius Caesar) है। जूलियस सीजर ने दुनिया के बड़े हिस्से पर शासन किया और पूरी दुनिया को एक नया कैलेंडर दिया। उन्होंने जूलियन कैलेंडर की शुरुआत की जिसने हमें 12 महीने और 365 दिन दिए। इसे करीब 1600 साल इस्तेमाल किया गया। जिस साल फरवरी में 29 दिन होते है उस साल को लीप ईयर कहते है। हर 4 साल पर आने वाले लीप ईयर के पीछे एक खगोलीय वह है। पृथ्वी को सूरज का एक चक्कर लगाने में 365 दिन पांच घंटे 48 मिनट और 45.51 सेकंड जो कि लगभग 365 दिन और 6 घंटे का वक्त है। खगोलीय घटना में इसे सोलर ईयर कहते हैं। ऐसे में हर सोलर ईयर कैलेंडर में 6 घंटा बढ़ जाता है। इन घंटों को हर चौथे साल में जोड़कर लीप ईयर बनाया जाता है। इसी वजह से हर 4 साल फरवरी 29 दिन का हो जाता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Leap Year Ke Janak