लेसर (Lesar) एक स्त्रोत है :
(A) विद्युत धारा का
(B) ध्वनि का
(C) प्रकाश का
(D) ऊष्मा का
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2009]
"LASER" Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation जिसका तात्पर्य है ''विकिरण के प्रेरित उत्सर्जन द्वारा प्रकाश तरंगों का प्रवर्धन। यह एक ऐसी युक्ति है जिसके द्वारा एकवर्णी, कला संबद्ध तथा तीक्ष्ण प्रकाश पुंज प्राप्त किया जाता है। इसका उपयोग औद्योगिक क्षेत्र, रसायन क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र, सूचना तकनीकी क्षेत्र आदि में किया जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams