Lockdown Liaisons: Leaving and Other Stories पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) प्रीति शेनॉय
(B) शोभा डे
(C) शक्तिकान्त दास
(D) चेतन भगत

Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

Answer : शोभा डे

Explanation : Lockdown Liaisons: Leaving and Other Stories पुस्तक के लेखक शोभा डे है। उनका पूरा नाम शोभा राजाध्यक्षा (Shobha Rajadhyaksha) है लेकिन वह शोभा डे नाम से ज्यादा मशहूर हैं। 19 से ज्यादा किताबें लिख चुकी शोभा एक भारतीय उपन्यासकार, ब्लॉगर, कॉलमिस्ट और लेखिका हैं। उनका जन्म 7 जनवरी, 1948 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था। उनकी शिक्षा मुंबई के क्वीन मेरी लैंड स्कूल और सेंट जेवियर्स कॉलेज से साइकॉलोजी विषय से हुई है। उनके द्वारा लिखे 17 से अधिक उपन्यास देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सूची में शामिल हो चुके है। जिनका कई भाषाओं में अनुवाद भी हुआ है। उनके प्रसिद्ध उपन्यासों में से हैं–सोश्यलाइट इवनिंग्स, 1989; स्टेरी नाइट्स, 1989; सिस्टर्स, 1992; सल्टरी डेज, 1994; शूटिंग फ्रॉम द हिप, 1994; स्माल बेट्रयाल्स, 1995; सेकण्ड थॉट्स, 1996; सलेक्टिव मेमोरी, 1998; सर्वाइविंग मैन, 1998; स्पीडपोस्ट, 1999; स्पाउस- दी ट्रुथ अबाउट मैरिज; स्नेपशॉट्स; स्टे्रंज आब्सेशन; सुपरस्टार इंडिया; संध्याज सीक्रेट, 2009; शोभा एट सिक्सटी, 2010; शेठजी, 2012; शोभा: नेवर ए डल डे, 2013; स्मॉल बेट्रयाल्स, 2014 आदि।
Tags : पुस्तक और लेखक लेखक और उनकी रचनाएँ
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lockdown Liaisons Leaving And Other Stories