लोक निर्माण विभाग की स्थापना किस गवर्नर जनरल ने की?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड बेंटिक
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) वारेन हेस्टिंग्ज़
Explanation : लोक निर्माण विभाग की स्थापना गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने 1848 में की। डलहौज़ी के कार्यकाल में इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोले गये। भारत टेलीग्राफ व्यवस्था और रेललाइन की स्थापना भी उनके कार्यकाल में हुई। 1852 में डलहौजी ने भारत में इलेक्ट्रिक टेलीग्राफ सिस्टम की शुरुआत की। कलकत्ता से आगरा तक की पहली टेलीग्राफ लाइन 1854 में 800 मील की दूरी तय करते हुए खोली गई थी। डाक विभाग की स्थापना का श्रेय लॉर्ड डलहौजी को ही जाता है। 1854 में एक नया डाकघर अधिनियम पारित किया गया। इस प्रणाली के तहत, सभी महानिदेशकों में डाकघरों के काम की निगरानी के लिए एक महानिदेशक नियुक्त किया गया था; प्रति अक्षर आधे-आधे का एक समान दर पेश किया गया था और पहली बार डाक टिकट जारी किए गए थे।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams