लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?

(A) 530 सदस्य
(B) 545 सदस्य
(C) 540 सदस्य
(D) 550 सदस्य

Question Asked : [SSC CPO Exam, 2007]

Answer : 550 सदस्य

अनु. 81 के अनुसार, लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की संख्या अधिकतम 550 हो सकती हे। इसमें 530 से अनधिक सदस्य राज्यों में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से तथा 20 से अनधिक सदस्य संघ राज्य क्षेत्रों से निर्वाचित हो सकते हैं। वर्तमान में राज्यों से लोकसभा के लिए 530 सदस्य तथा संघ राज्य क्षेत्रों से 13 सदस्य निर्वाचित होते हैं। इनके अतिरिक्त दो सदस्य आंग्ल—भारतीय समुदाय से राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जा सकते हैं, यदि उनका पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।
Tags : राज्यव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lok Sabha Ke Nirvachit Sadasyo Ki Adhiktam Sankhya Kitni Ho Sakti Hai