लोकसभा की कार्यवाही के प्रथम घंटे को क्या कहा जाता है?

What is the first hour of the proceedings of the Lok Sabha

(A) सार्वजनिक काल
(B) विशेषाधिकार काल
(C) शून्य काल
(D) प्रश्न काल

Question Asked : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018

Answer : प्रश्न काल (Question Hour)

लोकसभा की कार्यवाही के प्रथम घंटे को प्रश्न काल (Question Hour) कहा जाता है। इस दौरान सांसद पॉलिसी, सरकार के काम और अलग-अलग बिलों पर चर्चा करते हैं। 2 बजे सांसद लोक सभा अध्यक्ष को सूचित कर किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर बहस कर सकते हैं। इसे शून्य काल कहते हैं। बतादें भारत में कानून बनाने की उच्चतम संस्था संसद है। यह दो सदनों में बंटा है-पहला राज्य सभा (उच्च सदन) और दूसरा लोक सभा (निचला सदन)। राष्ट्रपति के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह राज्य सभा और लोक सभा की कार्यवाही को रोक दे या फिर रद्द कर दे।
Tags : लोकसभा लोकसभा प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lok Sabha Ki Karwahi Ke Pratham Ghante Ko Kaha Jata Hai