लुईस ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 4 जनवरी
(B) 14 मार्च
(C) 7 मार्च
(D) 17 अप्रैल
Explanation : लुईस ब्रेल दिवस हर साल 4 जनवरी को मनाया जाता है। दुनियाभर में दृष्टिबाधितों के लिए ये दिन बहुत खास है। ब्रेल दिवस (World Braille Day) लुई ब्रेल नाम के शख्स के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। लुई ब्रेल ने ब्रेल लिपि का आविष्कार किया था। ब्रेल लिपि एक भाषा है, जिसका उपयोग आंखों से देख न पाने वाले लोग लिखने और पढ़ने के लिए करते हैं। जो लोग जन्मजात या किसी कारण वश अपनी आंखों की रोशनी खो देते हैं, उनके लिए समाज में अन्य लोगों के बराबर खड़े होने, उन्हें पढ़ाई से वंचित न होना पड़े और वह अपनी शारीरिक कमी के बाद भी आत्मनिर्भर बन सकें, इसके लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार लुई ब्रेल द्वारा किया गया था।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams