लूनी नदी की सहायक नदियाँ कौन कौन सी है?

(A) लीलड़ी नदी
(B) मीठड़ी नदी
(C) जवाई नदी
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : लूनी नदी की सहायक नदियाँ– सूकड़ी, मीठड़ी, बाण्डी खारी, जवाई, लीलड़ी, गुहिया एवं सागी है। लीलड़ी नदी अजमेर जिले में जवाजा के निकट से निकलकर पाली जिले में लूनी में मिल जाती है। मीठड़ी नदी पाली तहसील में अरावली से निकलकर पाली-बाड़मेर जिलों में बहती हुई पवाला गाँव के समीप लूनी में मिल जाती है। जवाई नदी पाली तहसील के गोरिया गाँव से निकलती है। जालौर में पलाई गाँव के समीप इसके बाएं किनारे पर सूकड़ी नदी तथा बिराना गाँव में यह खारी नदी से मिलती है, तत्पश्चात् बाड़मेर में लूनी से मिलती है। इसके अलावा सागी सिरोही की अरावली पहाड़ियों से निकलकर जालौर जिले में बहती हुई बाड़मेर जिले में जाकर लूनी में मिल जाती है।

लूनी नदी पश्चिमी राजस्थान की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी है। क्योंकि यह मरुस्थलीय प्रदेश से प्रवाहित होती हुई शुष्क धरती एवं इस क्षेत्र के निवासियों की प्यास बुझाती है। लूनी का उद्गम अजमेर का नाग पहाड़ है, यह जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर जिलों के क्षेत्रों में लगभग 320 किमी. प्रवाहित होती हुई अंत में कच्छ के रन में चली जाती है। यह केवल वर्षा काल में प्रवाहित होती है। अरावली की श्रेणियों से निकलकर इसमें कई छोटी-छोटी जल धाराएँ मिलती हैं। लूनी नदी की यह विशेषता है कि इसका पानी बालोतरा तक मीठा है उसके पश्चात् खारा हो जाता है।
Tags : भारत की नदियाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी लूनी नदी
Related Questions
Web Title : Luni Nadi Ki Sahayak Nadiya Kaun Kaun See Hai