लिंच (LYNCH) का हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) शल्यचिकित्सा
(B) मारपीट
(C) महाभियोग
(D) भीड़ प्रायोजित हिंसा
Answer : भीड़ प्रायोजित हिंसा
Explanation : लिंच (LYNCH) का हिंदी में कहते है– भीड़ प्रायोजित हिंसा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने खिलाफ महाभियोग के जांच की तुलना इस शब्द से की थी। हिंदी में अंग्रेजी के अनेक शब्द और नये शब्द शामिल हो गये है। जो उसी उच्चारण में हिंदी भाषा में बोले जा रहे है। लेकिन जब इन्हीं शब्दों की हिंदी में क्या कहते है, पूछा जाये तो सिर धूम जाता है। इतना ही नहीं भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक आईएएस IAS के इंटरव्यू में भी ऐसे ही तमाम शब्दों की हिंदी पूछी जाती है। इसलिए ऐसे सभी सवालों का जवाब जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर, सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams