MA in Education और M.ED कोर्स में से कौन सा बेहतर है?

Answer : दोनों ही बेहतर

MA in Education सामान्य दो-वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है और इसमें किसी भी ग्रेजुएट को दाखिला मिलता है। वहीं, M.ED अर्थात मास्टर इन एजुकेशन में दाखिला केवल बीएड उत्तीर्ण छात्रों को मिल सकता है। एमए इन एजुकेशन को विश्वविद्यालय संचालित करता है, जबकि एमएड के लिए एनसीटीई की मान्यता जरूरी है। इन दोनों कोर्स को बीएड कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए महत्व दिया जाता है।

एक बीएड कॉलेज में 100 सीटों के लिए कुल 16 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होती है, जिसमें बीएड के फाउंडेशन विषयों को पढ़ाने के लिए एमए इन एजुकेशन वाले चार लोगों की नियुक्ति की जा सकती है, वहीं अन्य तकनीकी विषयों को पढ़ाने वाले आठ शिक्षकों की नियुक्ति एमएड के आधार पर की जाती है। एमएड का शुल्क एक से डेढ़ लाख रुपये तक हो सकता है, वहीं एमए इन एजुकेशन की फीस महज चालीस हजार रुपये तक है। फिर भी, यदि आपके पास एमएड का विकल्प नहीं हो, तो एमए इन एजुकेशन चुन सकते हैं।
Related Questions
Web Title : Ma In Education Vs M Ed Which Is The Better Course