मछली के अध्ययन को क्या कहा जाता है?

(A) ओफियोलोजी
(B) इक्थियोलोजी
(C) हर्पेटोलोजी
(D) पिसीकल्चर

Question Asked : RRB हाजीपुर ग्रुप 'डी' परीक्षा-2013

Answer : पिस्सीकल्चर

Explanation : मछली के अध्ययन को पिसीकल्चर (Pisciculture) कहा जाता है? पिसीकल्चर का संबंध जलीय कृषि यानि मत्स्य पालन से होता है। इसके अंतर्गत मछलियों का पालन एवं प्रजनन कराया जाता है। पिसीकल्चर में मछलियों के प्रजनन एवं उन्हें पालने के लिए विशेष प्रकार के टैंक व तालाबों को निर्मित किया जाता है। जहां मछलियां बड़ी होकर बाजार के लिए तैयार की जाती है।
ओफियोलॉजी – सर्पों का अध्ययन।
इक्थियोलॉजी – मछलियों का अध्ययन।
हर्पेटोलॉजी – सरीसृप एवं उभयचरों का अध्ययन।
जिस प्रकार कृषि के लिए भूमि आवश्यक है उसी प्रकार मत्स्य पालन के लिए तालाब की आवश्यकता होती है। ग्रामीण अंचलों में विभिन्न आकार प्रकार के तालाब व पोखरें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होते हैं जो कि निजी, संस्थागत अथवा गांव सभाओं की सम्पत्ति होते हैं। इस प्रकार के जल संसाधन या तो निष्प्रयोज्य पड़े रहते हैं अथवा उनका उपयोग मिट्टी निकालने, सिंघाड़े की खेती करने, मवेशियों को पानी पिलाने, समीपवर्ती कृषि योग्य भूमि को सींचने आदि के लिए किया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, SI Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Machli Ke Adhyayan Ko Kya Kaha Jata Hai