मछली के हृदय में कितने कक्ष होते हैं?

(A) चार कक्ष
(B) दो कक्ष
(C) एक कक्ष
(D) तीन कक्ष

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : दो कक्ष

Explanation : मछली के हृदय में दो कक्ष होते हैं। मछली एक अलिंद और एक निलय से बने दो प्रकोष्ठीय अंग वाले विशुद्ध ह्रदय के सरलतम रूप से युक्त होती है। दोनां प्रकोष्ठों के मध्य एक अल्प विकसित (rudimentary) वाल्व स्थित होता है। कॉनस आर्टिरियोसस द्वारा रक्त को निलय से गलफड़ों तथा पंप किया जाता है। मानव ह्रदय (मैमोलियन) में दो पृथक् परिकोष्ठा और दो पृथक् निलय होते हैं।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Machli Ke Hriday Mein Kitne Kaksh Hote Hain