मड फेस्टिवल कहाँ मनाया जाता है?

(A) उत्तर कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) सिंगापुर
(D) जापान

Answer : दक्षिण कोरिया

मड फेस्टिवल दक्षिण कोरिया में मनाया जाता है। मड फेस्टिवल (Mud Festival) को हम मिट्टी महोत्सव या कीचड़ त्योहार भी कह सकते है। यह भारतीय त्योहार होली या फिर स्पेन के टोमाटिनो फेस्टिवल की तरह ही तरह ही होता है। यह साल का सबसे पॉपुलर फेस्टिवल है, जिसे आमतौर पर बीच या गार्डन आदि में खेला जाता है। इसमें सैकड़ों की संख्या में हर आयु के लोग मिट्‌टी के घोल में अलग-अलग तरह के गेम खेलते हैं। एक-दूसरे पर मिट्‌टी का घोल फेंकते हैं, लोट लगाते हैं। मड फेस्टिवल दक्षिण कोरिया के बोरियोंग में हर साल 13 से 22 जुलाई के बीच मनाया जाता है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1999 में सबसे पहले मड फेस्टिवल आयोजित किया गया था।

मड फेस्टिवल का उद्देश्य त्वचा की देखभाल के लिए मिट्‌टी के इस्तेमाल की ओर लोगों का रुझान बढ़ाना भी एक कारण रहा है। मड फेस्टिवल में एक विशेष तरह की मिट्‌टी का उपयोग होता है, जो खदानों से ट्रकों में लाई जाती है। माना जाता है कि खनिज गुणों से भरपूर इस मिट्‌टी से त्वचा को अनेक फायदे मिलते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 में लोगों ने घर में ही कीचड़ और मिट्‌टी का घोल बनाकर एक-दूसरे को लगाकर मड फेस्टिवल मनाया।
Tags : दक्षिण कोरिया
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mad Festival Kaha Manaya Jata Hai