मधुबनी कला कहां प्रसिद्ध है?

Madhubani Painting is famous in which State

(A) पश्चिम बंगाल
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

Question Asked : SSC (10+2) Exam 2015

Answer : बिहार (Bihar)

मधुबनी कला बिहार (Bihar) राज्य में प्रसिद्ध है। मधुबनी चित्रकला अथवा मिथिला पेंटिंग बिहार के दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी एवं नेपाल के कुछ क्षेत्रों की प्रमुख चित्रकला है। पेटिंग उंगलियों, टहनियों ब्रुश, निब—कलम और माचिस की तीली के साथ की जाती है। इसमें प्राकृतिक रंजक और रंगों का प्रयोग किया जाता है इसकी विशेषता ज्यामितीय पैटर्न की आकृतियां है। मधुबनी कला में खासतौर पर कुल देवता का भी चित्रण होता है। हिन्दू देव-देवताओं की तस्वीर, प्राकृतिक नजारे जैसे- सूर्य व चंद्रमा, धार्मिक पेड़-पौधे जैसे- तुलसी और विवाह के दृश्य देखने को मिलेंगे। मधुबनी पेंटिंग दो तरह की होतीं हैं- भित्ति चित्र और अरिपन या अल्पना।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी बिहार बिहार प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Madhubani Kala Kaha Prasidh Hai