मधुमक्खी पालन के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(A) पिसीकल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) एपीकल्चर
(D) टिश्यूकल्चर
Answer : एपीकल्चर (Apiculture)
Explanation : मधुमक्खी पालन के अध्ययन को एपीकल्चर (Apiculture) या मोनापालन कहते हैं। मधुमक्खी पालन से शहद के साथ-साथ फसलों में भी परागण की क्रिया तेज होने से 25 प्रतिशत से अधिक कृषि, उद्यानिकी व वानिकी फसलों की उपज बढ़ती है। मधुमक्खी पालन व्यवसाय एक ऐसी कृषि आधारित गतिविधि है, जो आसानी से ग्रामीण परिवेश में शुरू की जा सकती है। मधुमक्खी पालन बेरोजगार युवकों, भूमि-हीन, अशिक्षित एवं शिक्षित परिवारों को कम लागत से अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय ही नहीं है, अपितु इससे कृषि उत्पादन में भी वृद्धि होती है। आपको बता दे कि आमतौर पर मधुमक्खी के छत्ते में एक रानी मक्खी, कई हज़ार श्रमिक मक्खी और कुछ नर मधुमक्खी होते हैं। मधुमक्खियों का समुह श्रम विभाजन और विभिन्न कार्यों के लिए विशेषज्ञों का उत्तम उदाहरण होता है। मधुमक्खी श्रमिक मधुमक्खियों की मोम ग्रंथि से निकलने वाले मोम से अपना घोसला बनाते हैं जिन्हें शहद का छत्ता कहा जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी, जीव विज्ञान, जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams