Madhya Pradesh GK Question Answer in Hindi

1. मध्य प्रदेश में विधान सभा सदस्यों की संख्या?

  • (A) 215
  • (B) 230
  • (C) 250
  • (D) 305

2. मध्य प्रदेश की राजधानी है?

  • (A) इंदौर
  • (B) भोपाल
  • (C) जबलपुर
  • (D) उज्जैन

3. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?

  • (A) जबलपुर
  • (B) सागर
  • (C) इन्दौर
  • (D) भोपाल

4. मध्य प्रदेश के किस जिले में ब्रजभाषा नहीं बोली जाती है?

  • (A) मुरैना
  • (B) भिण्ड
  • (C) दतिया
  • (D) ग्वालियर

5. मध्य प्रदेश के किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसन्धान का प्रक्षिक्षण दिया जाता है?

  • (A) इंदौर
  • (B) सागर
  • (C) जबलपुर
  • (D) रीवा

6. मध्य प्रदेश में विद्युत उत्पादन कब से प्रारम्भ हुआ?

  • (A) 1900 में
  • (B) 1905 में
  • (C) 1910 में
  • (D) 1914 में

7. मध्य प्रदेश के लिए सर्वप्रथम विद्युत योजना किसने बनाई थी?

  • (A) विलियम गैब्रियल
  • (B) थॉमस डैनियल
  • (C) हेनरी हॉवर्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन ‘पंचमढ़ी’ कहां स्थित है?

  • (A) राजपीपला पहाड़ियां
  • (B) महादेव पहाड़ियां
  • (C) मैकल श्रेणी
  • (D) गाविलगढ़ पहाड़ियां

9. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अफीम उत्पादित करने वाला जिला कौन-सा है?

  • (A) उज्जैन
  • (B) रायसेन
  • (C) मंदसौर
  • (D) खण्डवा

10. मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यावरण न्यायालय कहाँ पर स्थित है?

  • (A) जबलपुर
  • (B) इंदौर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) भोपाल

11. फासिल राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के किस जिले में है?

  • (A) मण्डला
  • (B) सिवनी
  • (C) सीधी
  • (D) धार

12. मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा चंबल नदी द्वारा बनती है, इस प्रदेश की दक्षिणी सीमा किस नदी से बनती है?

  • (A) नर्मदा
  • (B) महानदी
  • (C) ताप्ती
  • (D) गोदावरी

13. चन्द्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

  • (A) खरगौन
  • (B) ग्वालियर
  • (C) झाबुआ
  • (D) सतना

14. मध्य प्रदेश की कौन-सी जनजाति अपने को राजपूत मानती है?

  • (A) कंवर
  • (B) कोरकू
  • (C) बेगा
  • (D) हलवा

15. मध्य प्रदेश के किस स्थान में प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर बनाया गया है?

  • (A) शिवपुरी
  • (B) खण्डवा
  • (C) सिवनी
  • (D) मंदसौर

16. मध्य प्रदेश में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन क्या है?

  • (A) नलकूप
  • (B) नहरें
  • (C) रहट
  • (D) कुँए

17. मध्य प्रदेश में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षक का केंद्र खजुराहो के मंदिर किस जिले में हैं?

  • (A) विदिशा
  • (B) छतरपुर
  • (C) रीवा
  • (D) पन्न्ना

18. मध्य प्रदेश रेलवे का प्रमुख जंक्शन इटारसी मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

  • (A) खंडवा
  • (B) बैतूल
  • (C) होशंगाबाद
  • (D) देवास

19. मध्य प्रदेश में पूर्व के भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था?

  • (A) 15 अगस्त 1947
  • (B) 26 फरवरी 1950
  • (C) 1 नवंबर 1956
  • (D) 28 जनवरी 1968

20. मध्य प्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन सा है?

  • (A) मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
  • (B) नर्मदा घाटी
  • (C) मालवा का पठार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted