Madhya Pradesh GK Quiz in Hindi

1. मध्य प्रदेश का एकीकरण किस वर्ष हुआ था?

  • (A) 1954
  • (B) 1955
  • (C) 1956
  • (D) 1959

2. मध्य प्रदेश कितने संभागों में विभाजित है?

  • (A) 12
  • (B) 13
  • (C) 14
  • (D) 10

3. मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) वर्ष 1958 में
  • (B) वर्ष 1961 में
  • (C) वर्ष 1963 में
  • (D) वर्ष 1970 में

4. मध्य प्रदेश में पुलिस संभागों की संख्या कितनी है?

  • (A) 10
  • (B) 12
  • (C) 13
  • (D) 14

5. मध्य प्रदेश में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कहाँ स्थापना की गई है?

  • (A) इंदौर
  • (B) जबलपुर
  • (C) भोपाल
  • (D) उज्जैन

6. मध्य प्रदेश में जिला पंचायत की संख्या है?

  • (A) 50
  • (B) 55
  • (C) 60
  • (D) 40

7. मध्य प्रदेश में विकास खंडों की संख्या है?

  • (A) 230
  • (B) 250
  • (C) 303
  • (D) 313

8. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या कितनी है?

  • (A) 7.2 करोड़
  • (B) 6.2 करोड़
  • (C) 6.5 करोड़
  • (D) 7.5 करोड़

9. मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध जलप्रपातों में कौन-सा नहीं है?

  • (A) चंचाई
  • (B) टौंस जलप्रताप
  • (C) बोग्रा
  • (D) धुंआधार

10. मध्य प्रदेश के किस नगर का प्राचनी नाम अवन्ति है?

  • (A) इंदौर
  • (B) दतिया
  • (C) विदिशा
  • (D) उज्जैन

11. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

12. विद्युत अनुसंधान केंद्र कहाँ है?

  • (A) जबलपुर
  • (B) भोपाल
  • (C) विदिशा
  • (D) इन्दौर

13. प्रतिशत की दृष्टि से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन-सा है?

  • (A) झाबुआ|
  • (B) बड़वानी
  • (C) रतलाम
  • (D) छिंदवाड़ा

14. मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के किस गाँव को पूर्णतः सौर ऊर्जा पर आधिरत बनाया गया है?

  • (A) शाजपुर
  • (B) कस्तूरबा ग्राम
  • (C) पिपरिया गाँव
  • (D) पीथमपुर

15. मध्य प्रदेश के एकमात्र किस जिले में अफीम का उत्पादन होता है?

  • (A) मंदसौर
  • (B) गुना
  • (C) राजगढ़
  • (D) धार

16. मध्य प्रदेश में लौह अयस्क उत्पादित करने वाला कौन-सा जिला है?

  • (A) बालाघाट
  • (B) बैतूल
  • (C) सीधी
  • (D) रीवा

17. मध्य प्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा नगर कौन-सा है?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) उज्जैन
  • (C) इंदौर
  • (D) भोपाल

18. मध्य प्रदेश का सबसे पुराना संगीत महाविद्यालय ‘माध व संगीत महाविद्यालय’ कहाँ स्थित है?

  • (A) रायपुर
  • (B) इन्दौर
  • (C) भोपाल
  • (D) ग्वालियर

19. मध्य प्रदेश का एकमात्र गांजा उत्पादक जिला कौन सा है?

  • (A) मण्डला
  • (B) खरगौन
  • (C) बैतूल
  • (D) खण्डला

20. मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिरों का निर्माणों किस वंश के शासकों ने कराया था?

  • (A) चोल
  • (B) चालुक्य
  • (C) चंदेल
  • (D) पल्ल्व

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted