Madhya Pradesh GK Test in Hindi

1. जनसंख्या की दृष्टि से देश में मध्य प्रदेश का स्थान है?

  • (A) तीसरा
  • (B) छठा
  • (C) पांचवा
  • (D) सातवां

2. मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष है?

  • (A) नीम का वृक्ष
  • (B) बरगद का वृक्ष
  • (C) पीपल का वृक्ष
  • (D) नारियल का वृक्ष

3. मध्य प्रदेश की उत्खात-भूमि (बैडलैण्ड) परिणाम है।

  • (A) अवनालिका अपरदन का
  • (B) परत अपरदन का
  • (C) अतिचारण का
  • (D) वायु अपरदन का

4. मध्य प्रदेश में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत परियोजना स्थित है?

  • (A) नर्मदा महानदी
  • (B) इंद्रावती नदी
  • (C) बेतवा नदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. आदिम जनजाति कोरकू मध्य प्रदेश के किस भाग में मुख्यतः पाई जाती है?

  • (A) दक्षिण
  • (B) उत्तर-पूर्वी
  • (C) पूर्वी
  • (D) उत्तर-पश्चिमी

6. मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र कौन-सा था?

  • (A) आफताब
  • (B) सेवक (महासमुंद)
  • (C) साप्ताहिक, ग्वालियर अखवार'
  • (D) साप्ताहिक 'मालवा अखवार'

7. मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

  • (A) श्री प्रकाश चंद्र सेठी
  • (B) श्री भगवन्तराव मण्डलोई
  • (C) श्री पट्टाभि सीतारमैया
  • (D) श्री रविशंकर शुक्ल

8. मध्य प्रदेश की जलवायु किस प्रकार की है?

  • (A) मॉनसून प्रकार
  • (B) भूमध्यरेखीय प्रकार
  • (C) भूमध्यसागरीय प्रकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

9. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है?

  • (A) मंडीद्वीप
  • (B) पीलू खेड़ी
  • (C) पीथमपुर
  • (D) मक्सी

10. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है?

  • (A) मंडीद्वीप
  • (B) पीथमपुर
  • (C) मक्सी
  • (D) मेघनगर

11. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक निर्भरता किस ऊर्जा साधन पर है?

  • (A) जल विद्युत
  • (B) ताप विद्युत
  • (C) आणविक ऊर्जा
  • (D) सौर ऊर्जा

12. मध्य प्रदेश की किस जनजाति में घोटुल प्रथा पायी जाती है?

  • (A) मतरा
  • (B) दोरला
  • (C) बिसोन
  • (D) मुड़िया

13. कौन-सा पर्यटन स्थल ‘मूर्तिकला का तीर्थ’ कहलाता है?

  • (A) उज्जैन
  • (B) खजुराहो
  • (C) ओरछा
  • (D) माण्डू

14. मध्य प्रदेश के किस दुर्ग को भारत का जिब्राल्टर की संज्ञा प्रदान की गयी है?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) मांडू
  • (C) मन्दसौर
  • (D) चन्देरी

15. मध्य प्रदेश में पंचायत राज व्यवस्था का कौन-सा ढांचा अपनाया गया है?

  • (A) एक-स्तरीय
  • (B) चार-स्तरीय
  • (C) तीन-स्तरीय
  • (D) दो-स्तरीय

16. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

  • (A) पं रविशंकर शुक्ल
  • (B) कैलाश नाथ काटजू
  • (C) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. मध्य प्रदेश की कौन-सी नदी उत्तर से दक्षिण की और बहती है?

  • (A) चम्बल
  • (B) केन
  • (C) काली सिंध
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. रूप सिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) इन्दौर
  • (C) भोपाल
  • (D) जबलपुर

19. मालवा के पठार के अंतगर्त कौन शामिल नहीं है?

  • (A) भड़ौच का पठार
  • (B) सीधवाड़ा का पठार
  • (C) झालवाड़ उच्चभूमि
  • (D) सागर पठार

20. महाकालेश्वर का मंदिर कहाँ है?

  • (A) उज्जैन
  • (B) मंदसौर
  • (C) भड़ौच
  • (D) चंदेरी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted