Madhya Pradesh GK Test in Hindi Questions Answers Mock Test Quiz

1. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा इन्डोर स्टेडियम कहाँ पर है?
(A) ग्वालियर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

2. मध्य प्रदेश का महालेखाकार कार्यालय (ए.जी.एम.पी.) किस शहर में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) रीवा

3. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन कहाँ पर होता है?
(A) मालवा
(B) बुन्देलखण्ड
(C) बघेलखण्ड
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

4. मध्य प्रदेश के किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश को स्पर्श नहीं करती है?
(A) भिण्ड
(B) सतना
(C) शिवपुरी
(D) श्योरपुर

5. जनसंख्या की दृष्टि से, मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौनसा है?
(A) श्योरपुर
(B) रायसेन
(C) दतिया
(D) हर्दा

6. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) रविशंकर शुक्ल
(B) कैलाशनाथ काटजू
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

7. भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से मध्य प्रदेश में ज्योतिर्लिंगों की संख्या कितनी है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

8. ‘माण्डू’ किससे सम्बन्धित है?
(A) जीवाजी राव
(B) रानी रूपमती
(C) अलाउद्दीन खाँ
(D) झलकारी बाई

9. मध्य प्रदेश की कौनसी जनजाति जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी है?
(A) सहरिया
(B) भील
(C) कोल
(D) भारिया

10. मूर्तिकला का प्रसिद्ध स्थान फड़के स्टूडियो कहाँ स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) रीवा
(C) धार
(D) भोपाल

11. मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) पचमढ़ी
(B) खजुराहो
(C) ग्वालियर
(D) ओरछा

12. मण्डीदीप औधोगिक क्षेत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) विदिशा
(B) भोपाल
(C) सीहोर
(D) रायसेन

13. मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?
(A) सीहोर
(B) भोपाल
(C) होशंगाबाद
(D) बेतुल

14. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
(A) विमला शर्मा
(B) विजयाराजे सिंधिया
(C) निर्मला यादव
(D) उमा भारती

15. जलदीप योजना मध्य प्रदेश शासन ने प्रारम्भिक तौर पर किस जलाशय से प्रारम्भ की है?
(A) इन्दिरा सागर
(B) गाँधी सागर
(C) बाण सागर
(D) यशवन्त सागर

16. वर्तमान में मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) ईश्वरदास रोहाणी
(B) मुकुन्द नेवालकर
(C) श्रीनिवास तिवारी
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

17. 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश के विभाजन के समय मुख्यमंत्री कौन था?
(A) अर्जुन सिंह
(B) दिग्विजय सिंह
(C) सुन्दरलाल पटवा
(D) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा

18. रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भण्डार कहाँ मिले हैं?
(A) सुहागपुर
(B) गुना
(C) बालाघाट
(D) रीवा

19. दुष्यन्त कुमार पाण्डुलिपि संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) उज्जैन
(D) बालाघाट

20. साँची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) गौतम बुद्ध
(C) महावीर
(D) अशोक

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted