Madhya Pradesh GK Mock Test in Hindi Question and Answers MCQs

If you are preparing for the job of MP SSC and Madhya Pradesh Government. So answer these 20 Madhya Pradesh GK Questions and test yourself. All these questions are based on general knowledge of Madhya Pradesh. Which will give you success in MP SSC for the first attempt.

1. मध्य प्रदेश में पूर्व के भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था?

  • (A) 15 अगस्त 1947
  • (B) 26 फरवरी 1950
  • (C) 1 नवंबर 1956
  • (D) 28 जनवरी 1968

2. मध्य प्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन सा है?

  • (A) मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
  • (B) नर्मदा घाटी
  • (C) मालवा का पठार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

3. मध्य प्रदेश का एकीकरण किस वर्ष हुआ था?

  • (A) 1954
  • (B) 1955
  • (C) 1956
  • (D) 1959

4. मध्य प्रदेश कितने संभागों में विभाजित है?

  • (A) 12
  • (B) 13
  • (C) 14
  • (D) 10

5. मध्य प्रदेश के किस नगर को मध्य भारत की मुंबई की संज्ञा प्रदान की जाती है?

  • (A) भोपाल
  • (B) राजगढ़
  • (C) जबलपुर
  • (D) इंदौर

6. मध्य प्रदेश में बालाघाट का मलाजखंड क्षेत्र किस खनिज का उत्पादन करता है?

  • (A) चूना पत्थर
  • (B) बाक्साइट
  • (C) मैंगनीज
  • (D) तांबा

7. मध्य प्रदेश में विधान सभा सदस्यों की संख्या कितनी है?

  • (A) 215
  • (B) 230
  • (C) 250
  • (D) 305

8. मध्य प्रदेश की राजधानी कौन-सी है?

  • (A) इंदौर
  • (B) भोपाल
  • (C) जबलपुर
  • (D) उज्जैन

9. मध्य प्रदेश के किस नगर से होकर कर्क रेखा गुजरती है?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) खंडवा
  • (D) धार

10. फासिल राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के किस जिले में है?

  • (A) मण्डला
  • (B) सिवनी
  • (C) सीधी
  • (D) धार

11. मध्य प्रदेश के किस स्थान में प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर बनाया गया है?

  • (A) शिवपुरी
  • (B) खण्डवा
  • (C) सिवनी
  • (D) मंदसौर

12. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी फसल बोई जाती है?

  • (A) धान
  • (B) चना
  • (C) ज्वार
  • (D) गेंहूं

13. मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौन-सा है?

  • (A) सियार
  • (B) गधा
  • (C) हाथी
  • (D) ब्रांडेरी बारहसिंगा

14. मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस कब मनाया जाता है?

  • (A) 1 नवंबर
  • (B) 1 दिसंबर
  • (C) 1 जून
  • (D) 2 जून

15. मध्य प्रदेश के एकमात्र किस जिले में अफीम का उत्पादन होता है?

  • (A) मंदसौर
  • (B) गुना
  • (C) राजगढ़
  • (D) धार

16. मध्य प्रदेश के किस दुर्ग को भारत का जिब्राल्टर की संज्ञा प्रदान की गयी है?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) मांडू
  • (C) मन्दसौर
  • (D) चन्देरी

17. मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र कौन-सा था?

  • (A) आफताब
  • (B) सेवक (महासमुंद)
  • (C) साप्ताहिक, ग्वालियर अखवार'
  • (D) साप्ताहिक 'मालवा अखवार'

18. मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

  • (A) श्री प्रकाश चंद्र सेठी
  • (B) श्री भगवन्तराव मण्डलोई
  • (C) श्री पट्टाभि सीतारमैया
  • (D) श्री रविशंकर शुक्ल

19. विद्युत अनुसंधान केंद्र कहाँ है?

  • (A) जबलपुर
  • (B) भोपाल
  • (C) विदिशा
  • (D) इन्दौर

20. मध्य प्रदेश की किस जनजाति में घोटुल प्रथा पायी जाती है?

  • (A) मतरा
  • (B) दोरला
  • (C) बिसोन
  • (D) मुड़िया

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted