मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है?
(A) जबलपुर
(B) सागर
(C) इंदौर
(D) भोपाल
Explanation : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला इंदौर है, जिसकी जनसंख्या 32,76,697 है, जबलपुर की जनसंख्या 24,63,289; सागर की जनसंख्या 23,78,458 तथा भोपाल की जनसंख्या 23,71,061 है। प्रदेश में जनसंख्या का वितरण असमान है। जिले स्तर पर सर्वाधिक जनसंख्या इंदौर की तथा सबसे कम जनसंख्या वाला जिला हरदा है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के भोपाल (854) में सर्वाधिक जनघनत्व है तथा डिंडोरी में न्यूनतम जनघनत्व (94) प्रति वर्ग किमी है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams