मध्य प्रदेश के पहले राज्यपाल कौन है?

(A) हरिविनायक पटस्कर
(B) डॉ॰ पट्टाभी सीतारमय्या
(C) पी. वी. दीक्षित
(D) के. सी. रेड्डी

Answer : डॉ पट्टाभि सीतारमैया (Pattabhi Sitaramayya)

Explanation : मध्य प्रदेश के पहले राज्यपाल डॉ पट्टाभि सीतारमैया (Pattabhi Sitaramayya) है। वह 1 नवंबर 1956 से 13 जून 1957 तक मध्य प्रदेश के पहले राज्यपाल पद पर रहे थे। उनका जन्म 24 नवंबर, 1880 को आंध्र प्रदेश के गुंडुगोलनू गाँव में हुआ था। जब बालक सीतारामैया मात्र चार-पाँच साल के थे, तभी इनके पिता की मृत्यु हो गयी। गरीबी से जूझते परिवार के लिए यह कठिन समय था पर अनेक कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और बी.ए. की डिग्री ‘मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज’ से प्राप्त की। इसी दौरान उनका विवाह काकीनाड़ा के एक संभ्रांत परिवार में हो गया। तत्पश्चात उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की और आंध्र प्रदेश के एक तटीय शहर मछलीपट्टनम में चिकित्सा शुरू की। लेकिन बाद में उन्होंने डॉक्टरी को छोड़ दिया और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हो गए। 1910 में भोगराजू पट्टाभि सीतारमैया ने आंध्र जटायसा कलसाला की स्थापना की।

बता दे कि 1 नवंबर 1956 को भोपाल रियासत, मध्यभारत, विंध्यप्रदेश, महाकौशल, बुंदेलखंड, छत्तीसगढ़ के चौदह जिले और राज्स्थान की सिरोंज तहसील की अदला-बदली मंदसौर के सुनेल टप्पा से करके नया राज्य मध्य प्रदेश भाषाई आधार पर गठित हुआ था। जिसके पहले राज्यपाल डॉ. भोगराजू पट्टाभि सीतारमैया और मुख्यमंत्री पंडित रवि शंकर शुक्ल बनें। मध्यप्रदेश राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल को शपथ दिलाने से पहले राज्यपाल डॉ. सीतारमैया को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हिदायतुल्ला ने शपथ दिलाई थी।
Tags : भारत के राज्यपाल राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Madhya Pradesh Ke Pehle Rajyapal Kaun Hai