मध्य प्रदेश की प्रथम खुली जेल कहां स्थित है?
(A) गुना
(B) होशंगाबाद
(C) कटनी
(D) झाबुआ
मध्य प्रदेश की प्रथम खुली जेल होशंगाबाद में स्थित है। 17 एकड़ क्षेत्रफल में 32 करोड़ रुपये की लागत से यह जेल बनाई गई है। जिसमें 25 कैदियों के रहने के लिये आवास बनाये गये हैं। यहां कैदी आवास में अपने परिवार के साथ रहते हैं और दिन-भर शहर में अपना काम-काज कर वापस शाम ढले अपने परिवार के पास जेल में बने आवास में लौट आते हैं। यहां केवल उन्हीं कैदियों को भेजा जाता है जो आदतन अपराधी नहीं होते तथा 10-12 वर्ष की कैद के बाद उनकी सजा के अंतिम एक-दो साल ही शेष रहते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams