मध्यप्रदेश में महीन कागज का कारखाना कहां स्थित है?
(A) अमलाई
(B) इंदौर
(C) होशंगाबाद
(D) धार
Explanation : मध्यप्रदेश में महीन कागज का कारखाना इंदौर में स्थित है। राज्य में कागज उद्योग की स्थापना सर्वप्रथम वर्ष 1956 में की गई थी। मध्यप्रदेश में 77, 414 वर्ग किमी. क्षेत्र पर वनों का विस्तार होने के कारण वन क्षेत्रफल की दृष्टि से यह देश में प्रथम स्थान पर है। इसलिए यहां कागज, बीड़ी, कत्था, लकड़ी, प्लाईवुड आदि के काफी उद्योग लगे। कागज उत्पादन के लिए राज्य में सर्वप्रथम वर्ष 1956 में नेपानगर (बुरहानपुर) में नेशनल न्यूज प्रिंटर पेपर मिल की स्थापना की गई थी। इसके अतिरिक्त, निजी क्षेत्र की कंपनी बिड़ला द्वारा अमलाई (अनूपपुर) मैं ओरिएंट पेपर मिल की स्थापना की गई है। वर्तमान में राज्य में कागज निर्माण के 9 कारखाने स्थित है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams