मध्य प्रदेश में प्रथम रेल मार्ग कब बनाया गया था?
(A) वर्ष 1886
(B) वर्ष 1897
(C) वर्ष 1867
(D) वर्ष 1857
Explanation : मध्य प्रदेश में प्रथम रेल मार्ग वर्ष 1867 में बनाया गया था। इस रेलमार्ग से इलाहाबाद से जबलपुर तक ईस्ट इंडिया रेलगाड़ी चलाई गई। मध्य प्रदेश में रेलमार्ग की कुल लंबाई 6100 किमी है, जो देश के कुल रेलमार्गों की लंबाई का 10% है। राज्य में एकमात्र रेलवे जोन जबलपुर में स्थित है, जिसे वर्ष 1998 में स्थापित किया गया था। इसके अतिरिक्त राज्य का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन ‘इटारसी' है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams