Madhya Pradesh Quiz in Hindi

1. मध्य प्रदेश में लोक सभा सदस्यों की संख्या?

  • (A) 20
  • (B) 25
  • (C) 29
  • (D) 30

2. मध्य प्रदेश में राज्य सभा सदस्यों की संख्या?

  • (A) 9
  • (B) 11
  • (C) 12
  • (D) 15

3. मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था है।

  • (A) कृषि प्रधान
  • (B) पूंजी प्रधान
  • (C) उद्योग प्रधान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

4. मध्य प्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है?

  • (A) विशाल संग्रहालय
  • (B) विशाल सभागृह
  • (C) विशाल भवन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?

  • (A) 1972
  • (B) 1980
  • (C) 1981
  • (D) 1986

6. मध्य प्रदेश का कुल क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

  • (A) 11.38 %
  • (B) 9.37 %
  • (C) 7.83 %
  • (D) 8.66 %

7. देश के पांच राज्यों से मध्य प्रदेश की सीमा मिलती है, किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश को नहीं छूती है?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) गुजरात
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) राजस्थान

8. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी ‘धूपगढ़’ कहां स्थित है?

  • (A) महादेव पहाड़ियों में
  • (B) राजपीपला पहाड़ियों में
  • (C) मैकल श्रेणी में
  • (D) कैमूर पहाड़ियों में

9. मध्य प्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला कौन-सा क्षेत्र है?

  • (A) रीवा
  • (B) जबलपुर
  • (C) छिंदवाड़ा
  • (D) पन्ना

10. मध्य प्रदेश में हीरा सर्वाधिक कहाँ उत्खनित किया जाता है?

  • (A) मझगांव
  • (B) सलीमाबाद
  • (C) उमरिया
  • (D) बैतूल

11. मध्य प्रदेश के किस नगर से होकर कर्क रेखा गुजरती है?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) खंडवा
  • (D) धार

12. किसके उत्पादन में मध्य प्रदेश का स्थान देश में प्रथम नहीं है?

  • (A) दलहन
  • (B) सोयाबीन
  • (C) कपास
  • (D) चना

13. मध्य प्रदेश में ‘कान्हा बाबा का मेला’ कहां लगता है?

  • (A) होशंगाबाद
  • (B) सोडलपुर
  • (C) बड़वानी
  • (D) रीवा

14. मध्य प्रदेश में बालाघाट का मलाजखंड क्षेत्र किस खनिज का उत्पादन करता है?

  • (A) चूना पत्थर
  • (B) बाक्साइट
  • (C) मैंगनीज
  • (D) तांबा

15. मध्य प्रदेश के किस स्थान में जैन धर्मावलम्बियों का तीर्थं बावनगजा स्थित है?

  • (A) नागदा
  • (B) खैरागढ़
  • (C) बड़वानी
  • (D) चन्देरी

16. मध्य प्रदेश के किस नगर में प्रदेश का उच्च न्यायालय स्थित है?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) इंदौर

17. मध्य प्रदेश में किस जिले की जनसंख्या में अनुसूचित जनजातियों का सर्वाधिक प्रतिशत है?

  • (A) मण्डला
  • (B) भिण्ड
  • (C) झाबुआ
  • (D) छिंदवाड़ा

18. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी फसल बोई जाती है?

  • (A) धान
  • (B) चना
  • (C) ज्वार
  • (D) गेंहूं

19. मध्य प्रदेश के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है?

  • (A) जबलपुर
  • (B) खंडवा
  • (C) भोपाल
  • (D) मुरैना

20. मध्य प्रदेश के वनों में सबसे अधिक पेड़ किसके पाए जाते हैं?

  • (A) सागौन
  • (B) आम
  • (C) साल
  • (D) शीशम

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted