मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुत: थे?
(A) फारसी (ईरानी)
(B) अफगान
(C) चम्ताई तुर्क
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]
मध्यकालीन भारत के मुगल शासक चम्ताई वंश के थे क्योंकि बाबार पितृ पक्ष की ओर से तैमूर का पांचवां वंशज तथा मातृ पक्ष की ओर से चंगेज खां का 14वां वंशज था इस पकार उसमें तुर्कों एंव मंगोलों के रक्त का सम्मिश्रण था। बाबर ने जिस नवीन वंश की नींव डाली वह तुकी नस्ल का 'चग्ताई तुर्क वंश' था। इस वंश का नाम चंगेज खां के द्वितीय पुत्र के नाम पर पड़ा था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams