माध्यमिक कारिका के रचयिता कौन है?

(A) नागार्जुन
(B) असंग
(C) वसुबंधु
(D) धर्मकीर्ति

Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2021

Answer : समतल मैदानी भागों में

Explanation : माध्यमिक कारिका के रचयिता नागार्जुन है। माध्यमिक शाखा के मूल ग्रन्थ, 'माध्यमिक कारिका' के लेखक नागार्जुन थे। यह मूल रूप में संस्कृत में लिखी गई है। यह ग्रन्थ सत्ता की उत्पत्ति, ज्ञान के साधन तथा यथार्थ के स्वरूप के बारे में असत्य विचारों का विवेचनात्मक विश्लेषण है। नागार्जुन बौद्धाचार्य भारतीय बौद्ध भिक्षु दार्शनिक और माध्यमिक (मध्य मार्ग) शून्यवाद के प्रणेता माने जाते हैं। इनकी 'शून्यवाद' की अवधारणा के स्पष्टीकरण को उच्चकोटि की बौद्धिक एवं आध्यात्मिक उपलब्धि माना जाता है। इनकी अन्य रचनाओं में 'विग्रहव्यवर्तिनी' शामिल है जो ‘माध्यमिक कारिका' की भाँति संस्कृत में रचित ग्रंथ है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Madhyamik Karika Ke Rachayita Kaun Hai