महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाया?
(A) महेद्र वर्मन
(B) नरसिंह वर्मन
(C) परमेवश्वर वर्मन
(D) नंदि वर्मन
Explanation : महाबलीपुरम के रथ मंदिर नरसिंह वर्मन ने बनवाया था। महाबलीपुरम का भव्य 'रथ' गुफा मंदिर सातवीं और आठवीं शताब्दियों में महेन्द्र वर्मन के बेटे पल्लव राजा नरसिंह द्वारा निर्मित कराया गया था, इस मंदिर की पत्थर को काट कर की गई शिल्पकारी की सुदंरता पूर्व पल्लव शासकों की कलात्मक रुचि को दर्शाती है, इसे विशेष रूप से इसमें बनाए गए रथों के लिए जाना जाता है (वन गुफा) के रूप में है जिसमें खुली हवा के विशाल द्वार है, जिन्हें 'गंगा के उत्तराधिकारी' कहा जाता है और इसमें भगवान शिव की महिमा के हजारों शिल्प बनाए गए हैं। मंदिरों का शहर महाबलीपुरम तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 55 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है, प्रारंभ में इस शहर को मामल्लापुरम कहा जाता था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams