महाबलीपुरम मंदिर कहां स्थित है?
(A) बेंगलुरु
(B) चेन्नई
(C) इलाहाबाद
(D) जयपुर
Explanation : महाबलीपुरम मंदिर चेन्नई में स्थित है। मंदिरों का शहर महाबलीपुरम तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 55 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है, प्रारंभ में इस शहर को मामल्लापुरम कहा जाता था, तमिलनाडु का यह प्राचीन शहर अपने भव्य मंदिरों स्थापत्य और सागर तटों के लिए बहुत प्रसिद्ध है, द्रविड वास्तुकला की दृष्टि से यह शहर अग्रणी स्थान रखता है, महाबलीपुरम के लोकप्रिय रथ दक्षिण सिरे पर स्थित हैं, महाभारत के पांच पांडवों के नाम पर इन रथों को पांडव रथ कहा जाता है, पांच में से चार रथों को एकल चट्टान पर उकेरा गया है, द्रौपदी और अर्जुन रथ वर्ग के आकार का है, जबकि भीम रथ रखीय आकार में है, धर्मराज रथ सबसे ऊंचा है, इसमें द्रौपदी के पांच रथमंदिर हुए क्योंकि उसके पांच पति थे, इसे 1984 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, चेन्नई, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams