महाधमनियां अशुद्ध रक्त किसमें ले जाती हैं?

(A) पलमोनरी में
(B) पलमोकोटेनियस में
(C) कोरोनरी में
(D) गैस्ट्रीक एवं रीनल में

Answer : पलमोनरी में

Explanation : पल्मोनरी महाधमनी शरीर की सबसे बड़ी और मुख्य धमनी है। यह शरीर में अशुद्ध रक्त पल्मोनरी (फेफड़े) में ले आती है। ध्यातव्य है कि शरीर में रक्त परिवहन धमनी और शिराओं के माध्यम से सम्पन्न होता है। शिराएं जहां शरीर से अशुद्ध रक्त शुद्ध करने के लिए हृदय में ले आती हैं वहीं धमनियां हृदय द्वारा शुद्ध किये गये रक्त को शरीर के अन्य भागो तक पहुंचातीं है परन्तु पल्मोनरी शिराएं फेफड़ों से शुद्ध रक्त बाएं बालिन्द में पहुंचाती हैं तथा पल्मोनरी महाधमनी फेफड़े में अशुद्ध रक्त को ले आने का कार्य करती है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahadhamaniyaan Shudh Rakt Kisme Li Jati Hai