महाद्वीपीय द्रव्यमान का मुख्य खनिज घटक क्या है?

(A) ऑक्सीजन और ऐलुमिना
(B) मैग्नीशियम और सिलिका
(C) ऐलुमिना और मैग्नीशियम
(D) सिलिका और ऐलुमिना

Answer : सिलिका और ऐलुमिना

Explanation : महाद्वीपीय द्रव्यमान का मुख्य खनिज घटक सिलिका (Si) व एलुमिना (AI,03) है। इसी कारण महाद्वीपीय परत को सियाल (SiAI) भी कहते हैं। यह भू-पर्पटी महाद्वीपों व महाद्वीपीय शेल्फ के ढाँचे तथा महासागरीय परत के ऊपर स्थित होती है। इसका घनत्व 2.7 ग्राम/घन सेमी तक होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahadvipiya Dravyaman Ka Mukhya Khanij Ghatak Kya Hai