महाकाल उपन्यास के लेखक कौन है?

(A) अमृतराय
(B) अमृतलाल नागर
(C) विष्णु प्रभाकर
(D) उदयशंकर भट्ट

Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

Answer : अमृतलाल नागर (Amritlal Nagar)

Explanation : महाकाल उपन्यास के लेखक अमृतलाल नागर है। महाकाल (1947 ई.) उनका पहला उपन्यास है, जो 1970 से ‘भूख’ शीर्षक प्रकाशित हुआ। 'महाकाल' (1946 ई.) अमृतलाल नागर का पहला उपन्यास है। इसका अन्य नाम 'भूख' भी है। इस उपन्यास का कथानक वर्ष 1943 में बंगाल में पड़े अकाल की पृष्ठभूमि में है। इसकी भूमिका में नागरजी ने लिखा है-"सन् 43 के बंग-दुर्भिक्ष में मनुष्य की चरम दयनीयता और परम दानवता के दृश्य मैंने कलकत्ता में अपनी आँखों से देखे थे।" अकाल के कारण मनुष्य की बेबशी का लाभ उठाकर साम्राज्यवादी और पूँजीवादी तत्व किस तरह सक्रिय होते हैं उनके स्वार्थ और लोभ की दानवीय भूख को लेखक ने बखूबी चित्रित किया है। बता दे कि अमृतलाल नागर (17 अगस्त, 1916 - 23 फरवरी, 1990) हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार थे। जिन्हें भारत सरकार द्वारा 1981 में साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
Tags : पुस्तक और लेखक लेखक और उनकी रचनाएँ
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahakal Upanyas Ke Lekhak Kaun Hai