महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली कहां है?

(A) शिवरीनारायण
(B) बिलासपुर
(C) रतनपुर
(D) चम्पारण्य

Answer : चम्पारण्य

Explanation : 'महाप्रभु वल्लभाचार्य' की जन्म स्थली चम्पारण्य है। महाप्रभु वल्लभाचार्य का जन्म 1469 ई. में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थित चम्पारण्य नामक स्थान पर हुआ था। ये एक महान दार्शनिक थे। इन्होंने शुद्धाद्वैत दर्शन का प्रतिपादन किया। श्रीवल्लभाचार्यजी भक्तिकालीन सगुणधारा की कृष्णभक्ति शाखा के आधारस्तंभ एवं पुष्टिमार्ग (pushtimarg) के प्रणेता थे। उनका प्रादुर्भाव विक्रम संवत् 1535, वैशाख कृष्ण एकादशी को दक्षिण भारत के कांकरवाड ग्रामवासी तैलंग ब्राह्मण श्रीलक्ष्मणभट्टजी की पत्नी इलम्मागारू के गर्भ से हुआ।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahaprabhu Vallabhacharya Ki Janmsthali Kahan Hai