महाराजा अग्रसेन की जन्म तिथि क्या है?

(A) 4123 वर्ष पूर्व
(B) 5053 वर्ष पूर्व
(C) 5143 वर्ष पूर्व
(D) 5250 वर्ष पूर्व

Answer : 5143 वर्ष पूर्व

महाराजा अग्रसेन की जन्म तिथि स्पष्ट नहीं है। धार्मिक मान्यतानुसार इनका जन्म आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम की 34वीं पीढ़ी में सूर्यवंशी क्षत्रिय कुल के प्रतापनगर के महाराजा वल्लभ सेन के घर में द्वापर के अंतिम काल और कलियुग के प्रारंभ में आज से लगभग 5,187 वर्ष पूर्व हुआ था। महाराजा अग्रसेन अग्रवाल जाति के पितामह थे। महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले व्यक्ति की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक निवासी उसे 1 रुपया व 1 ईंट देगा जिससे आसानी से उसके लिए निवास स्थान व व्यापार का प्रबंध हो जाए।
Tags : महाराजा अग्रसेन
Related Questions
Web Title : Maharaja Agrasen Ki Janam Tithi Kya Hai