महाराजा अग्रसेन की पत्नी का नाम क्या था?

(A) माधवी
(B) सुंदरावती
(C) भगवती देवी
(D) माधवी और सुंदरावती

Answer : माधवी और सुंदरावती

महाराजा अग्रसेन की दोनों पत्नियों के नाम माधवी और सुंदरावती था। बता दे कि महाराजा अग्रसेन जी का पहला विवाह नागराज कन्या माधवी जी से हुआ था। इस विवाह में स्वयंवर का आयोजन किया गया था, जिसमें राजा इंद्र ने भी भाग लिया था। माधवी जी के अग्रसेन जी को वर के रुप में चुनने से इंद्र को अपना अपमान महसूस हुआ और उन्होंने प्रतापनगर में अकाल की स्थिति निर्मित कर दी। तब प्रतापनगर को इस संकट से बचाने के लिए उन्होंने माता लक्ष्मी जी की आराधना की। माता लक्ष्मी जी ने प्रसन्न होकर अग्रसेन जी को सलाह दी कि यदि तुम कोलापूर के राजा नागराज महीरथ की पुत्री का वरण कर लेते हो तो उनकी शक्तियां तुम्हें प्राप्त हो जाएंगी। तब इंद्र को तुम्हारे सामने आने के लिए अनेक बार सोचना पडेगा। इस तरह उन्होंने राजकुमारी सुंदरावती से दूसरा विवाह कर प्रतापनगर को संकट से बचाया।
Tags : महाराजा अग्रसेन
Related Questions
Web Title : Maharaja Agrasen Ki Patni Ka Naam Kya Tha