महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु कब हुई?

When was the death of Maharaja Ranjit Singh

(A) 13 नवम्बर 1780
(B) 27 नवम्बर 1780
(C) 27 जून 1839
(D) 13 जून 1839

Answer : 27 जून 1839

महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु 27 जून 1839 को हुई। रणजीत सिंह का जन्म 13 नवम्बर, 1780 को गुंजारवाला में हुआ था, उनके पिता महासिंह सुकरचकिता मिसल के सरदार थे, रणजीत सिंह की माता का नाम राजकौर था, बचपन में ही उनको चेचक हो गया था, जिसके कारण उनकी बायी आँख की रोशनी चली गयी थी, उनकी शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी, जिसके कारण वो अनपढ़ ही चलाने एवं युद्ध विद्या में निपुण थे, 10 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने पिता के साथ सैनिक अभियानों में जाना शुरु कर दिया था, 13 साल की उम्र में ही उन पर पहली बार हत्या का प्रयास किया गया, जिसमें हशमत खाँ ने उनको मारने की कोशिश की, लेकिन रणजीत सिंह ने बचाव करते हुए उसे ही मौत की नींद सुला दिया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maharaja Ranjit Singh Ki Mrityu Kaise Hui