महाराजा रणजीत सिंह को किसने मारा था?

Who killed Maharaja Ranjit Singh?

(A) 17 जून, 1780
(B) 27 जून, 1893
(C) 27 जून, 1839
(D) 13 नवम्बर, 1780

Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2018

Answer : 27 जून, 1839

महाराजा रणजीत सिंह को किसने मारा था? सिख सम्राज्‍य के संस्‍थापक, पंजाब के महाराज और जमन शाह को नानी याद दिलाने वाले महाराज रणजीत सिंह का निधन 27 जून, 1839 को लाहौर पाकिस्तान में हुआ था। रणजीत सिंह के बचपन में चेचक की बीमारी से उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी। जिस पर वह कहते थे, 'भगवान ने मुझे एक आंख दी है, इसलिए उससे दिखने वाले हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, अमीर और गरीब मुझे तो सभी बराबर दिखते हैं। 12 अप्रैल 1801 को 20 साल की उम्र में उन्‍हें पंजाब का महाराज बनाया गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maharaja Ranjit Singh Ko Kisne Mara Tha