महारत्न कंपनी किसे कहा जाता है?

(A) ऊपर उठने वाले छोटे और मध्यम उद्यमों को
(B) सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उद्यमों को
(C) निजी क्षेत्र के प्रमुख उद्यमों को
(D) प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों को

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उद्यमों को

Explanation : महारत्न कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उद्यमों को कहा जाता है। भारत सरकार ने केद्र सरकार के सभी बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSES) को अधिकार प्रदान करने, अपने परिचालनों का विस्तार करने और वैश्विक स्तर पर बड़ी कंपनियों के रूप में उभरने के लिए 2009 में महारत्न योजना की शुरुआत की। जून 2016 तक कार्यरत सात महारत्न CPSES हैं भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, गेल (इंडिया) लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड, स्टील ऑर्थोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड। लेकिन वर्तमान में महारत्न कंपनियों की संख्या 11 हो गयी है। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) इस सूची में शामिल होने वाली 11वीं कंपनी है।
क्रम संख्या कंपनी का नाम
1. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
2. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)
3. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)
4. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)
5. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)
6. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
7. राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC)
8. तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)
9. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)
10. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
11. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC)
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Maharatna Company Kise Kaha Jata Hai