महासागरों की आहार श्रृंखलाओं में प्राथमिक उत्पादक जीव कौन-से हैं?

(A) कॉपिपोड और फोरैमिनिफेरा
(B) साइनोबैक्टीरिया
(C) डायटम
(D) B और C दोनों

Answer : B और C दोनों

Explanation : साइनोबैक्टीरिया (नील-हरित शैवाल) जोकि मोनेरा-जगत के स्वपोषी जीवाणु हैं एवं डायटम जोकि एककोशिकीय स्वपोषी पादपसम प्रोटिस्ट हैं, ये दोनों एककोशिकीय पादप-प्लवक महासागरों में होने वाली प्रकाश-संश्लेषण एवं CO, स्थिरीकरण केन। 85% से अधिक भाग का निर्माण करते हैं तथा प्रकाश संश्लेषण द्वारा भोजन निर्माण करने के कारण महासागरों की आहार श्रृंखला में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं। कॉपिपोड आर्थोपोड़ा-संघ के क्रस्टेशियन जन्तु हैं, जबकि फोरैमिनिफेरा एककोशिकीय अमीबीया प्रोटिस्ट है। ये दोनों विषमपोषी प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahasagaron Ki Aahar Shrinkhala Mein Prathmik Utpadak Jeev Kaun Se Hain