महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका क्यों गए थे?

(A) कश्मीर के शेख अब्दुल्ला की कानून समस्या के समाधान हेतु
(B) बंगाल के तीतू मीर की कानून समस्या के समाधान हेतु
(C) बिहार के ईमदाद ईमाम की कानून समस्या के समाधान हेतु
(D) गुजरात के दादा अब्दुल्ला की कानून समस्या के समाधान हेतु

Answer : गुजरात के दादा अब्दुल्ला की कानून समस्या के समाधान हेतु

Explanation : महात्‍मा गांधी गुजरात के प्रख्यात वकील थे। इसी के कारण 1893 ई. में दादा अब्दुल्ला, जो दक्षिण अफ्रीका में रहते थे, ने गांधी को दक्षिण अफ्रीका में एक मुकदमें की वकालत करने का प्रस्‍ताव दिया, जिसके बाद वे 1893 में एक साल के कांन्ट्रैक्ट पर दक्षिण अफ्रीका चले गए। वहां उनको भारतीय होने के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा। जिसके बाद 7 जून, 1893 को ही महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा का पहली बार इस्तेमाल किया था। वह उन दिनों दक्षिण अफ्रीका के नटाल प्रांत में रहते थे। किसी काम से दक्षिण अफ्रीका में वह एक ट्रेन के फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में सफर कर रहे थे। उनके पास वैध टिकट भी था, लेकिन काला होने के कारण कंपार्टमेंट से निकाल दिया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahatma Gandhi Dakshin Africa Kyon Gaye The