महावीर स्वामी का जन्म किस कुल में हुआ था?

(A) शाक्य
(B) ज्ञातृक
(C) मल्लास
(D) लिच्छवी

jainism
Question Asked : SSC Combined Matric Level 2000

Answer : ज्ञातृक

महावीर स्वामी का जन्म ज्ञातृक कुल में हुआ था। भगवान महावीर का जन्म ईसा से 540 वर्ष पहले वैशाली गणतंत्र के कुण्डलपुर में इक्ष्वाकु वंश के क्षत्रिय राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला के यहाँ चैत्र शुक्ल तेरस को हुआ था। ग्रंथों के अनुसार उनके जन्म के बाद राज्य में उन्नति होने से उनका नाम वर्धमान रखा गया था। जैन ग्रंथ उत्तरपुराण में वर्धमान, वीर, अतिवीर, महावीर और सन्मति ऐसे पांच नामों का उल्लेख है। इनकी माता का नाम त्रिशला था जो लिच्छवि राजकुमारी थी इनकी पत्नी का नाम यशोदा था। जैन ग्रंथों के अनुसार, 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ जी के निर्वाण (मोक्ष) प्राप्त करने के 188 वर्ष बाद इनका जन्म हुआ था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी जैन एवं बौद्ध धर्म
Useful for : UPSC, PSC, Bank, SSC, Railway, TET
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahavir Swami Ka Janm Kis Kul Mein Hua Tha